अडानी सरगुजा देश के छत्तीसगढ़ राज्य के सरगुजा जिले में अडानी समूह द्वारा अडानी विद्या मंदिर संचालित किया जाता है। क्षेत्र के आदिवासी समुदाय के बच्चों को आधुनिक शिक्षा पद्धति के माध्यम से एक बेहतर भविष्य देने का प्रयास है एवीएमएस (अडानी विद्या मंदिर सरगुजा)। सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन, सीबीएसई, से सम्बद्ध एवीएमएस की शुरुआत वर्ष 2013 में की गयी थी जिसमें आज 700 से अधिक विद्यार्थी अध्ययनरत हैं।
This profile currently does not have any publications associated with it.